बिहार के डीजीपी आर एस भट्ठी को नई जिम्मेदारी, सीआईएसएफ के डीजी बने
Bharat. Varta desk
बिहार के पुलिस महानिदेशक। आर एस भट्ठी दिल्ली जाएंगे। उन्हें सीआईएसफ का नया महानिदेशक बनाया गया है। बीएसएफ डीजी पद पर दलजीत चौधरी को तैनातकिया गया है जो अभी तक एस एसबी के महानिदेशक थे। वे 1990 बैच के उत्तर प्रदेश कैडरके आईपीएस अधिकारी हैं।