बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा राज्यसभा जाएंगे
Bharat varta desk
देश में अधिवक्ताओं की सबसे बड़ी संस्था बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा राज्यसभा जाएंगे। मंगलवार को भाजपा ने राज्यसभा के नौ सीटों के लिए प्रत्याशी की घोषणा की। जिसमें बिहार से मनन कुमार मिश्रा को मौका दिया गया है। यहां रिक्त जिन दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं. उनमें एक सीट पर पहले से ही उपेंद्र कुशवाहा के नाम की घोषणा की जा चुकी है।