बागी हुई झामुमो विधायक सीता सोरेन, राज्यपाल से मिल जमीन लूट रोकने की मांग की
bharat varta desk: झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन का अपने ही सरकार के खिलाफ बागी तेवर आज एक बार फिर देखने को मिला है। वे झारखंड के राज्यपाल से मिलने पहुंची और ज्ञापन दिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वह जमीन लूट रोकने के लिए ज्ञापन देने राज्यपाल के पास गईं थीं। उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की जमीन की दलालों के जरिए लूट हो रही है। उनके ससुर शिबू सोरेन और पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के नेतृत्व में झारखंड आंदोलन की लड़ाई इसलिए लड़ी गई थी कि अलग राज्य होने पर आदिवासियों के जल ,जमीन, जंगल से जुड़े अधिकार सुरक्षित हो सके मगर ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि चतरा में वन विभाग की जमीन पर कोयला कंपनी ने अवैध रूप से रास्ता बना लिया है। यह हाल झारखंड के अन्य हिस्सों में भी है। इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में भी लाया गया है। उन्होंने इस मुद्दा को विधानसभा में भी उठाया था मगर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने इस आरोप को नकारा कि वह भाजपा के साथ मिलकर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का कोई विधायक ऐसा नहीं कर रहा है मगर हर विधायक झारखंड की वर्तमान स्थिति से नाराज है और मजबूर है। विधायक लोबिन हेंब्रम के संबंध में उन्होंने कहा कि वे अपने अपने हिसाब से विरोध कर रहे हैं।