कोलकाता से वैष्णवी चौधरी
बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने हावड़ा में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। स्मृति इरानी ने कहा कि दीदी को ‘जय श्री राम’ से बैर है। टीएमसी से अलग हुए बीजेपी में शामिल हुए राजीब बनर्जी समेत 5 टीएमसी नेता भी स्मृति के साथ रैली में मौजूद थे। हावड़ा के डुमुरजला स्टेडियम में आयोजित रैली में बीजेपी नेता दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय रहे। ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए स्मृति ने कहा कि दीदी को ‘जय श्रीराम’ से बैर है। उन्होंने कहा कि दीदी की टीएमसी जाने वाली है और बीजेपी आने वाली है।
चुनाव तक अकेली रह जाएंगी ममता – अमीत शाह रैली में गृह मंत्री अमित शाह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल को हर क्षेत्र में पीछे कर दिया है। राज्य के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। तृणमूल कांग्रेस और दूसरी पार्टी के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। चुनाव के समय तक ममता दीदी अकेले रह जाएंगी। उन्होंने राज्य के लोगों के साथ अन्याय किया है।
डबल इंजन की सरकार चाहिए: राजीव बनर्जी राजीव बनर्जी ने रैली के दौरान बीजेपी की तारीफ की। उन्होंने कहा कहा कि पश्चिम बंगाल में डबल इंजन सरकार चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सोनार बांग्ला के लिए भारतीय जनता पार्टी केंद्र और राज्य दोनों जगह हों।
28 तक खाली हो जाएगी टीएमसी: शुभेंदु अधिकारी रैली में शुभेंदु अधिकारी भी शामिल थे जिन्होंने टीएमसी पर निशाना साधते हुए उसे प्राइवेट कंपनी बताया। शुभेंदु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब पार्टी नहीं बल्कि एक प्राइवेट लिमिटेड ममता बनर्जी की पार्टी में इस वक्त बड़े स्तर पर भगदड़ मची है। कई साथी टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले सुवेंदु अधिकारी और शीलभद्र दत्ता समेत टीएमसी के कई बड़े नेता बीजेपी खेमे में जा चुके हैं। कंपनी बनकर रह गई है। 28 फरवरी तक, टीएमसी प्राइवेट कंपनी खाली हो जाएगी। वहां कोई नहीं बचेगा।
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया में एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवनके… Read More
Bharat varta Desk झारखंड पुलिस और कोबरा बटालियन को नक्सल अभियान में बड़ी कामयाबी मिली… Read More
Bharat varta Desk नेपाल में सुशीला कार्की के अंतरिम पीएम बनने के बाद शुक्रवार देर… Read More
Bharat varta Desk कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक केसी. वीरेंद्र की मुश्किलें लगातार बढ़ती… Read More
Bharat varta Desk NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी… Read More
Bharat varta Desk नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी अपने… Read More