बंगाल में भाजपा को रोकेगा राजद, 30 को कोलकाता पहुंचेंगे सिद्धकी और श्याम रजक
पटना संवाददाता: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए राजद तैयारी में जुटा है. तृणमूल और कांग्रेस पार्टी के साथ तालमेल बिठाया जा रहे हैं.
विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए 30 जनवरी को राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्धकी और श्याम रजक कोलकाता पहुंच रहे हैं. सभी दलों के प्रमुख नेताओं से मिलकर विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चाबंदी की रणनीति बनाएंगे. राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने जानकारी दी है कि वे लो 31 जनवरी को बंगाल में राजद से जुड़े प्रमुख नेताओं से मिलेंगे. एक फरवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के दूसरे प्रमुख नेताओं से उनकी मुलाकात होगी. इसके साथ में लोग बंगाल कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे. उनका लक्ष्य बंगाल के चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकना. इसके लिए हर तरह से भाजपा विरोधी शक्तियों को एकजुट किया जाएगा.