
Bharat Varta Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है. मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.
पीएम मोदी ने डॉक्टर और फ्रंट लाइन वर्कर का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना की पहली लहर मे इन्होंने लोगों का जीवन बचाया था, आज फिर दूसरों का जीवन बचाने में जुटे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कठिन समय में भी, हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए. किसी भी स्थिति के लिए हम सही निर्णय लें, सही दिशा में प्रयास करें, तभी हम विजय प्राप्त कर सकते हैं. इसी मंत्र को ध्यान में रखकर देश काम कर रहा है. बीते दिनों मे जो फैसले लिए गए, जो कदम उठाए गए, वो स्थिति को सुधारेंगे. इस बार कोरोना संकट में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी है, इस पर काम किया जा रहा है. केंद्र, राज्य सरकार, प्राइवेट सेक्टर पूरा प्रयास कर रहा है कि हर जरूरतमंदों को ऑक्सीजन मिले.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए बड़ी जिम्मेदारी है, वे छोटी टोलियां बनाकर लोगों को कोरोना से लड़ने के खिलाफ जागरुक करें. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाल मित्रों ने मदद की, बड़ों को स्वच्छता का संदेश दिया था. आज फिर इन बाल मित्रों से कहना चाहता हूं, कि घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग घर के बाहर न निकलें. डर का माहौल नहीं बने, लोग अफवाहों में न आएं. राज्यों से आग्रह, लॉकडाउन से बनने की भरपूर कोशिश करनी है. हम अपनी अर्थव्यवस्था की सेहत भी सुधारेंगे, देश वासियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेंगे.
उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना के केस बढ़े तो देश के फार्मा सेक्टर ने दवाओं का उत्पादन बढ़ा दिया. देश में कई गुना ज्यादा प्रोडेक्शन दवा का हो रहा है. देश की फार्मा इंडस्ट्री के बड़े लोगों से चर्चा हुई. प्रोडेक्शन बढ़ाने के लिए दवा कंपनियों की मदद ली जा रही है. हमारे पास मजबूत फार्मा सेक्टर है, जो तेजी से दवा बनाता है. अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है. कुछ शहरों में विशाल कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैं. पिछले साल जब कोरोना के केस सामने आए, तब हमारे वैज्ञानिकों ने तेजी से काम शुरू कर दिया. आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है.
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य श्रमिकों को भरोसा दिलाए कि जहां हैं वहीं रहें. उन्हें वैक्सीन मिलेगी. पहले कोरोना से लड़ने के लिए मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था. कोरोना से लड़ने के लिए कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन बहुत कम समय में इसमें सुधार किया. आज हमारे डॉक्टरों ने बहुत सुधार किया, लोगों को जीवन बचाया जा रहा है. आज हमारे पास विशाल नेटवर्क है. कोरोना के खिलाफ देश ने बहुत मजबूती और धैर्य से लड़ाई लड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए बड़ी जिम्मेदारी है, वे छोटी टोलियां बनाकर लोगों को कोरोना से लड़ने के खिलाफ जागरुक करें. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है.
Bharat varta Desk गणतंत्र दिवस की 77वीं पूर्व संध्या पर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों… Read More
Bharat varta Desk गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार 22 पुलिस पदाधिकारी और… Read More
Bharat varta Desk सिवान जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के बीच एक… Read More
Bharat varta Desk आईएएस संजीव खिरवार (IAS Sanjeev Khirwar) को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का… Read More
Bharat varta Desk नितिन नबीन को आज आधिकारिक रूप से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन… Read More
Bharat varta Desk कर्नाटक के डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को सस्पेंड कर… Read More