Oplus_131072
Bharat varta Desk
भारतीय रेलवे ने अपने 101 कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके विशेष योगदान के लिए 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार- 2024 से सम्मानित किया है.इस अवसर पर पूर्व रेलवे को दो प्रतिष्ठित शील्ड अर्थात वाणिज्यिक शील्ड और बिक्री प्रबंधन शील्ड प्रदान की गयीं. ये शील्ड रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर को प्रदान किया. इस मौके पर महाप्रबंधक के साथ पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंध उदय शंकर झा भी मौजूद थे.
21 दिसंबर 2024 को ”मैं हूं भारतीय रेल”थीम पर आधारित यह पुरस्कार समारोह नयी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हुआ. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इन 101 कर्मचारियों और अधिकारियों में पूर्व रेलवे से आठ शामिल हैं.
इस मौके पर रेल एवं जल शक्ति राज्यमंत्री वी सोमन्ना, रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री रवनीत सिंह, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व सीईओ सतीश कुमार, रेलवे बोर्ड के सदस्य, पूर्व रेलवे के जीएम मिलिंद देउस्कर तथा विभिन्न रेलवे जोन के महाप्रबंधक उपस्थित थे.
इन्हें भी मिला सम्मान
पुरस्कार पाने वालों में पू्र्व रेलवे के रोहित रंजन (वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर), हेमंत कुमार ( उप मुख्य अभियंता), मोहम्मद नासिर ( वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर), जितेंद्र प्रसाद सिंह (इलेक्ट्रिक लोको पायलट), बालयोगेश्वर प्रसाद ( मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक), तापस साधुखां ( इलेक्ट्रिक लोको पायलट), रौशन कुमार ( ट्रैक मेंटेनर) और उत्पल मंडल (सहायक उप निरीक्षक) शामिल हैं.
Bharat varta Desk पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया उर्फ लूटन को बिहार के… Read More
Bharat varta Desk पहलगाम आतंकवादी हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का कथित तौर पर… Read More
Bharat varta Desk पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर बिहार के… Read More
Bharat varta Desk जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले में 26 लोग की… Read More
Bharat varta Desk जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने अचानक… Read More
Bharat varta Desk शक्ति दुबे ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शीर्ष स्थान प्राप्त… Read More