पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार, मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा
सेंट्रल डेस्क: पुडुचेरी में कांग्रेस पार्टी कि सरकार गिर गई है . मुख्यमंत्री वी नारायणसामी विश्वास मत हार गए हैं.नारायणसामी ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
आज विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री नारायण सामी ने विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया मगर प्रस्ताव पर मतदान होने के पहले मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ दल के विधायक सदन से बाहर चले गए. विधानसभा अध्यक्ष वी. पी. शिवकोलुंधु ने बताया कि विश्वास मत पर शक्ति परीक्षण में सरकार हार गई है.
गौतलब है कि कांग्रेस के 2 विधायकों के रविवार को इस्तीफा देने के बाद 33 विधायकों वाली विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई है जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक हैं. राज्यपाल ने विपक्ष के दावे के बाद सत्तारूढ़ दल और सरकार को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था.