पीएम मोदी पर ममता का अटैक, बोली शोले फिल्म का डायलॉग – जो डरते हैं, वो मरते हैं, मैं डरने वाली नहीं हूं
कोलकाता, भारत वार्ता संवाददाता :
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को कल खुलकर ललकारा और शोले का डायलॉग का प्रयोग किया. उन्होंने प्रधानमंत्री की तानाशाहों से तुलना करते हुए कहा कि “जो डरते हैं, वो मरते हैं, जो लड़ते हैं वह जीतते हैं”. मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं, मैं लडूंगी. पत्रकार सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें कोई कितना भी परेशान करें वह विचलित होने वाली नहीं है. वे आंदोलन से आई हैं. बहुत मार खाया है, प्रताड़ना झेला है. उन्होंने देश के सभी विपक्षी मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं से केंद्र के तानाशाही रवैए के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की अपील की. मुख्य सचिव के तबादले के सवाल पर नरेंद्र मोदी सरकार पर संघीय व्यवस्था और ब्यूरोक्रेसी को तबाह करने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल ने कभी हारना नहीं सीखा है. हम हमेशा सिर ऊंचा करके ही चलेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच हमेशा से एक लक्ष्मण रेखा रही है. पंडित जवाहरलाल नेहरू और बी आर अंबेडकर ने भी इस पर जोर दिया था. सरकारिया आयोग के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी इस को हरी झंडी दी गई थी. ममता बनर्जी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खासतौर से प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा.