पारस अस्पताल में मरीजों से दोहन का मामला विधान परिषद में गूंजा
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : राजधानी स्थित पारस अस्पताल में मरीजों से अत्यधिक वसूली किए जाने का मामला आज विधान परिषद में गूंजा। कुछ विधान पार्षदों ने अस्पताल में मरीजों को होने वाली परेशानी के बारे में सवाल उठाया। कहा गया कि इस अस्पताल में मरीजों के साथ हैवानियत का व्यवहार किया जाता है। जबरन वसूली की जाती है। परज अस्पताल लुटेरा है। लुटता है। जदयू के एक विधान पार्षद गुलाम गौस ने तो यहां तक कह दिया कि यह अस्पताल नहीं, कत्लगाह है। परिषद के कई सदस्यों की ओर से अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए गए। इसके बाद विधान परिषद के सभापति ने कहा कि ऐसी बात यदि है और सदन सहमत हो तो सच्चाई जानने के लिए परिषद की तीन सदस्यीय कमेटी मामले की जांच करेगी।