दुनिया के सबसे बड़े ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ का राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन, जानिए कैसा है क्रिकेट का यह स्टेडियम
सेंट्रल डेस्क: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को किया. इस मौके पर मौजूद गृह मंत्री अमित शाह ने यह घोषणा की कि इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ होगा. इस स्टेडियम में आज
भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है .
अमित शाह ने बताइ स्टेडियम की खासियत
इस मौके पर देश के गृह मंत्री ने बताया कि इस स्टेडियम में 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन किया जा सकेगा . अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्सटर सिटी के नाम से जाना जाएगा.
नरेंद्र मोदी नाम क्यों
गृह मंत्री ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी ने इस स्टेडियम का सपना देखा था जो अब पूरा हुआ है . इस स्टेडियम को दुनिया के सबसे बड़े और हाईटेक सीएम के रूप में विकसित किया गया है. गृह मंत्री ने बताया कि इस स्टेडियम के साथ 600 स्कूलों को जोड़ा जाएगा. इन स्कूलों के बच्चों को यहां खेलने का अवसर प्राप्त होगा.स्टेडियम के पास जो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहा है, उस पूरे इलाके में 20 स्टेडियम तैयार किए जाएंगे जिसमें अलग-अलग स्पोर्ट्स के लिए व्यवस्था होगी.