दिल्ली में बैठी भाजपा कोर कमेटी
Bharat varta Desk
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होंगे। इसको लेकर अभीसे भाजपा सक्रिय हो गई है। आज शुक्रवार को दिल्ली में बिहार बीजेपी नेताओं की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर बैठक हुई। जहां पार्टी ने अगले 6 महीने की कार्य योजना बनाई गई है। लक्ष्य तय करने के साथ ही लक्ष्य को हासिल कैसे किया जा सके, इस पर भी चर्चा हुई।
इधर गिरिराज सिंह ने मीटिंग की तस्वीरें X पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘आज दिल्ली स्थित हमारे आवास पर पार्टी की कोर कमिटी की छोटी टोली की बैठक आयोजित की गई। इसमें संगठन के भविष्य की योजनाओं और कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।’
मीटिंग में सांसद संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, संगठन मंत्री भिखू भाई दलसानिया, बिहार बीजेपी के सह प्रभारी दीपक प्रकाश शामिल हुए।