पॉलिटिक्स

थर्ड फ्रंट ने दिखाई ताकत, बंगाल के चुनाव को त्रिकोणीय बनाने को लगाया जोर

कांग्रेस और वामपंथियों की रैली में भाजपा व तृणमूल को उखाड़ फेंकने का आह्वान

कोलकाता संवाददाता: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और लेफ्ट रविवार को पश्चिम बंगाल में बड़ी रैली कर रहे हैं। दोनों इस बार मिलकर चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं। कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हो रही इस रैली में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह महागठबंधन सेकुलर ताकतों के साथ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा को हराएगा।चौधरी ने कहा कि यहां बड़े पैमाने पर जुटी भीड़ यह साबित करती है कि चुनाव में सिर्फ 2 पार्टियों के बीच मुकाबला नहीं है। बीजेपी और टीएमसी की इच्छा है कि इनसे अलग राज्य में कोई राजनीतिक ताकत न हो। भविष्य में भाजपा या टीएमसी नहीं होगी, केवल महागठबंधन बना रहेगा।

येचुरी बोले- भाजपा भ्रष्टाचार में डूबी: सीपीएम के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी ने कहा कि बीजेपी ऐसे कानून लाई है कि इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर वे लाखों-करोड़ो रुपए इकट्ठा कर रहे हैं। यह पैसा कौन दे रहा है, इसका कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने कोरोना के नाम पर एक निजी फंड खोल रखा है। वहां भी पैसे इकट्ठे किए जा रहे हैं। वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं और मोदीजी ने अपने नाम से गुजरात में एक क्रिकेट स्टेडियम बना लिया। वे वंशवाद के खिलाफ बोलते हैं और अमित शाह जी के बेटे जय शाह वहां के क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। ये लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।

थर्ड फ्रंट पहली बार दिखा रहा ताकत: यह पहला मौका है जब राज्य के हाई वोल्टेज इलेक्शन से पहले थर्ड फ्रंट अपनी ताकत दिखा रहा है। इंडियन सेकुलर फ्रंट भी इस गठबंधन का हिस्सा है। रैली के लिए लेफ्ट और कांग्रेस के समर्थक शनिवार रात से ही ट्रेन और बस के जरिए पहुंचना शुरू हो गए। उनके लिए हावड़ा ओर सियालदह में कैंप खोले गए हैं। रैली में सीपीएम के स्टेट सेक्रेटरी सूर्यकांत मिश्रा, लेफ्ट फ्रंट चेयरमैन बिमान बोस, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और आईएसएफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी और दूसरे लीडर शामिल हैं। कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल भी मौजूद हैं।

तीनों पार्टियों के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं: गठबंधन में शामिल तीनों पार्टियों के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है। यही इस गठबंधन की सबसे बड़ी कमी है। लेफ्ट के पास बुद्धदेव भट्‌टाचार्य हैं, लेकिन खराब सेहत की वजह से वे रैली में शामिल नहीं हो रहे हें। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। वामदल और कांग्रेस पहले ही सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दे चुके हैं। नई पार्टी आईएसएफ को 30 सीटें दी गई हैं। रैली से पहले कांग्रेस के सीनियर लीडर प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि गठबंधन तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सांप्रदायिक राजनीति का विकल्प देने वाला है। तीनों दलों ने बिग्रेड रैली कर विरोधी खेमे में तहलका मचा दिया है।

Kumar Gaurav

Recent Posts

महाकुंभ में आगः घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

Bharat Varta Desk प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग की घटना का CM योगी… Read More

2 days ago

तेजस्वी को लालू के बराबर अधिकार, राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अहम फैसला

Bharat varta Desk बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को… Read More

3 days ago

सुनील कुमार झा सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक नियुक्त

Bharat varta Desk वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार झा को बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस… Read More

5 days ago

8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी मिली

। Bharat varta Desk केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बजट 2025 से पहले ही… Read More

5 days ago

साढ़े तीन महीने बाद आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर

Bharat Varta Desk : बिहार के आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया… Read More

6 days ago

श्रीमद्भागवत कथा से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह – डीआरएम

Bharat Varta Desk : मालदा रेल के डीआरएम मनीष गुप्ता ने कहा है कि श्रीमद्… Read More

6 days ago