तेजस्वी के काफिले वाहन से एक व्यक्ति की मौत, यूपी के सड़क हादसे में 6 बरातियों की जानें गईं
Bharat varta desk:
पूर्णिया के थाना क्षेत्र के बेलौरी के पास बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले में चल रही स्काउट गाड़ी और एक सिविलियन कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस घटना में चार आम लोग भी घायल हो गए हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश में बलिया में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जहां कमांडर जीप और पिक अप गाड़ी के बीच में आमने सामने सीधी टक्कर हो गई. ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कमांडर जीप में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.