टेलीग्राम के चीफ गिरफ्तार
Bharat varta desk
टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के संस्थापक और सीईओ पावेल डुरोव को शनिवार शाम को पेरिस के ले बोर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स केमुताबिक डूरोव को निजी जेट से फ्रांस पहुंचने पर हिरासत में लिया गया। फ्रांसीसी अधिकारियों ने पावेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 39 वर्षीय डुरोव पर टेलीग्राम के कंटेंट मॉडरेशन में कमी बरतने का आरोप है, जिसके बारे में पुलिस का दावा है कि प्लेटफॉर्म का उपयोग मनी लॉण्ड्रिंग, ड्रग तस्करी और बाल यौन शोषण संबंधी सामग्री साझा करने के लिए किया जा रहा था।