
bharat varta desk:
चपई सोरेन की सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इनमें दो जिलों के उपायुक्त भी सम्मिलित हैं। इसके तहत वित्त विभाग के संयुक्त सचिव घोलप रमेश गोरख को चतरा तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अपर सचिव कुमुद सहाय को जामताड़ा का उपायुक्त बनाया गया है। कार्मिक विभाग ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।
इसके तहत वन एवं पर्यावरण विभाग की सचिव वंदना दादेल को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इनसे महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले ले लिया गया है। पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार को स्थानांतरित करते हुए उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
चतरा के वर्तमान उपायुक्त अबु इमरान को स्थानांतरित करते हुए उन्हें झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कारपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। उन्हें झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के कार्यपालक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जामताड़ा के उपायुक्त शशि भूषण मेहरा को स्थानांतरित करते हुए उन्हें वित्त विभाग में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इसी तरह झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी को स्थानांतरित करते हुए उन्हें पशुपालन निदेशक बनाया गया है। वहीं, वर्तमान पशुपालन निदेशक आदित्य रंजन को स्थानांतरित करते हुए उन्हें झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद का निदेशक बनाया गया है। इनके पास झारखंड मध्याह्न भोजन प्राधिकरण तथा झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
पटना से वैद्या बुलाई दा, कोयल बिना बगिया ना शोभे राजा सोनपुर : हरिहर क्षेत्र… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदल गया है. अब इसे ‘सेवा तीर्थ’ के… Read More
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर साहित्य, संस्कृति और… Read More
Bharat varta Desk गया के विधायक प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे। … Read More
Bharat varta Desk बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश… Read More
-रायबरेली रेल कोच कारखाना के जीएम ने पूर्व रेलवे के इतिहास की दी महत्वपूर्ण जानकारी-हावड़ा… Read More