केके पाठक ने सभी कुलपतियों के वेतन पर रोक लगाई
bharat varta desk:
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने एकबार फिर बड़ा एक्शन लिया है और शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल नहीं होने पर बिहार के सभी यूनिवर्सिटी के वीसी और रजिस्ट्रार के वेतन पर रोक लगा दी है और शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है।
शिक्षा विभाग की मीटिंग में शामिल नहीं होने पर वीसी और रजिस्ट्रार से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि 28 फरवरी की अहम बैठक में आप लोग मौजूद नहीं थे लिहाजा क्यों नहीं आप लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए? इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने एक और बड़ा एक्शन लिया है और सभी यूनिवर्सिटी के बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा दी है।