केंद्रीय मंत्री नहीं लिख पाई “बेटी पढ़ाओ -बेटी बचाओ”
Bharat varta desk:
मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा गलत तरीके से लिख दिया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में आने पर विपक्षी कांग्रेस ने मंत्री की योग्यता पर सवाल उठाए हैं. मंत्री 12वीं पास हैं.
दरसअल, धार के ब्रम्हा कुंडी स्थित सरकारी स्कूल में 18 जून (मंगलवार) को ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धार सीट से लोकसभा सदस्य सावित्री ठाकुर को बुलाया गया. सावित्री को हाल ही में केंद्र सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री बनाया गया है.