Bharat Varta Desk : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन था। आज वे किशनगंज में थे जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने आज सुबह किशनगंज स्थित बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री नेपाल बॉर्डर पर स्थित एसएसबी कैंप में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए, इस बीच अमित शाह सुरक्षा की परवाह किए बगैर अचानक अपनी गाड़ी से नीचे उतर कर उन समर्थकों से मिले जो उनके जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। यह नजारा देख सभी हैरान रह गए।
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब काली मंदिर से पूजा करने के बाद वापस लौट रहे थे तो सड़क के किनारे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। लोगों के उत्साह को देख अमित शाह खुद को रोक नहीं पाए और सुरक्षा की परवाह किए बगैर नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और एसएसबी कैंप के लिए रवाना हो गए।
अमित शाह शाम को बिहार के किशनगंज में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित ‘सुन्दर सुभूमि’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित भी किया। अमित शाह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव एक ऐसा पल है जो इतिहास में दोबारा नहीं आएगा। समय आगे बढ़ता है, इसलिए बीता हुआ पल वापस नहीं आता है। हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हम उस वर्ष में हैं, जिस वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में जाना जाता है।
अमित शाह ने कहा कि साल 2014 से पहले दुनिया की अर्थतंत्र की तालिका में भारत 11वें स्थान पर था। आज आजादी के अमृत महोत्सव में भारत पांचवें स्थान पर आ गया है।भारत ने दुनिया को बताया है कि 75 वर्ष में हमने हमारे पुरुषार्थ से, धैर्य से और सही मार्ग से आगे निकलकर दिखाया है।जो कहते थे कि अगर अंग्रेज चले जाएंगे तो देश बिखर जाएगा, मगर उसी अंग्रेजों के देश से आगे निकलकर आज हिंदुस्तान ने आजादी को सार्थक करने का काम किया है।
अमित शाह ने कहा कि हम 5 वें स्थान पर ब्रिटेन से आगे निकल गए हैं। हमने दुनिया को बताया है कि 75 साल में हम आपसे आगे बढ़े हैं और अपनी आजादी को सार्थक बनाया है।
अमित शाह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये अमृत काल देश की जनता को लक्ष्य तय करने का काल है।देश के सभी युवाओं से कहना चाहता हूं कि देश के लिए आप अपने जीवन का एक लक्ष्य जरूर तय कर लेना, एक संकल्प जरूर ले लेना।
Bharat.varta Desk बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने रविवार को कहा कि… Read More
Bharat varta Desk छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… Read More
Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विकसित राज्य बनाकर पूर्वी भारत को… Read More
Bharat varta Desk ED ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री… Read More
सब मिलकर आदतें सुधारें तो और बड़ी बनेगी पहचान : नीतू नवगीत Bharat Varta Desk… Read More
Bharat varta Desk प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वरिष्ठ अधिकारी रहे और झारखंड व दिल्ली में… Read More