कवित्री इंदु पांडेय को मिला रेयान अस्मिता सम्मान -२०२३
Bharat varta desk:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कवयित्री इंदु पाण्डेय को ‘रेयान अस्मिता सम्मान -२०२३ से नवाजा गया है। बलरामपुर गार्डेन में लगे नेशनल बुक फेयर में उन्हें कल यह सम्मान प्रदान किया गया।
यह सम्मान प्रति वर्ष लखनऊ महानगर की एक विशिष्ट गृहिणी को प्रदान किया जाता है जो घर-परिवार की ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी निभाते हुए साहित्य सृजन भी कर रही हैं । हिन्दी साहित्य में ही एम.ए. इन्दु पाण्डेय का शीघ्र प्रकाश्य कविता संग्रह है –‘माँ की रसोई में नमक’ । यह छठवाँ ‘रेयान अस्मिता सम्मान’ है । इसकी संस्थापक हैं ‘रेवांत’ साहित्यिक पत्रिका की संपादक और समाज सेविका डॉ.अनीता श्रीवास्तव।
इंदु पांडेय जाने- माने लेखक डा. चंदेश्वर की पत्नी है। चंदेश्वर महारानी लाल कुँवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलरामपुर में हिन्दी विभाग के प्रोफ़ेसर और विभाग अध्यक्ष रहे हैं। वे मूल रूप से बिहार के भोजपुर के इलाके रहने वाले हैं।