कला संस्कृति विभाग के तत्वावधान में सामयिक परिवेश के द्वारा 27 जुलाई को कवि सम्मेलन का आयोजन
पटना : कला संस्कृति विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में सामयिक परिवेश द्वारा साहित्य, संगीत एवं नाट्य समागम, 9वें प्रेमनाथ खन्ना सम्मान समारोह का 27 जुलाई आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का समय 03 बजे से 05 बजे तक है। संस्था की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने बताया कि ये कार्यक्रम उत्कृष्ट श्रेणी का है। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सविता राज कर रही है। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कवि कवायित्रियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन प्रेमचंद रंगशाला पटना में किया जा रहा है।