कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी 28 सितंबर को कांग्रेस में होंगे शामिल, पर्दे के पीछे ‘पीके’
भारत वार्ता डेस्क : सीपीआई में हाशिये पर चल रहे जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार 28 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। कांग्रेस मुख्यालय में उन्हें और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी देशभर में बीजेपी विरोधी युवा नेताओं की नई टीम बना रहे हैं। कन्हैया इस टीम के अहम सदस्य हो सकते हैं। कांग्रेस में कन्हैया कुमार की भूमिका राष्ट्रीय स्तर की हो सकती हैं। कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस में लाने में पर्दे के पीछे से प्रशांत किशोर का अहम भूमिका माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर भी जल्द ही औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।
अपनी ही पार्टी से नहीं बन रही थी कन्हैया कुमार की
बता दें कि फरवरी में हैदराबाद में सीपीआई की अहम बैठक हुई थी। इसमें कन्हैया कुमार द्वारा पटना में की गई मारपीट की घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव पास किया गया था। बैठक में पार्टी के 110 सदस्य मौजूद थे जिसमें तीन को छोड़कर बाकी सभी ने कन्हैया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास करने का समर्थन किया था। इस घटनाक्रम के बाद कन्हैया की जदयू नेता से मुलाकात को अहम माना जा रहा था। बता दें कि कन्हैया बेगूसराय के रहने वाले हैं। उन्होंने 2019 में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ा था।