एम्स में इलाज के लिए दिल्ली जाएंगे लालू प्रसाद
रांची संवाददाता: रिम्स में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बेहतर इलाज के लिए एम्स जाएंगे. आज शाम को उन्हें एयर एंबुलेंस से रांची से दिल्ली ले जाया जाएगा.
जेल प्रशासन ने उन्हें 1 महीने तक एम्स में रखकर इलाज कराने की अनुमति दी है. जेल आईजी ने बताया कि
लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स के डॉक्टरों की बोर्ड ने उन्हें एम्स रेफर किया है. इस रिपोर्ट के आधार पर उन्हें 1 महीने तक एम्स में इलाज कराने की अनुमति दी गई है. इस दौरान जेल प्रशासन की पूरी निगरानी एम्स में रहेगी. यहां बता दें कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की कल रिम्स में तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें देखने के लिए उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव वह बेटी मीसा भारती रांची पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने बताया इतने में संक्रमण होने के कारण लालू प्रसाद की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. उनके बेहतर इलाज की जरूरत है.