एनडीए आगे लेकिन…..
Bharat varta desk:
2024 चुनाव की मतगणना पूरे देश में जारी है जहां भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 239 सीटों पर आगे है और पिछली बार की तुलना में उन्हें 64 सीटों का नुकसान हो रहा है। कांग्रेस पार्टी 98 सीटों पर आगे चल रही है और उन्हें 44 सीटो के फायदा हो रहा है ।एवं अन्य पार्टियों में समाजवादी पार्टी यूपी में बेहतर प्रदर्शन कर रही है जहां उन्हें 32 सीटों पर आगे दिखाया गया है वही पश्चिम बंगाल की बात की जाए तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी 28 सीटों पर आगे चल रही है। आंकड़ 11:45 तक का दिखाया गया है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ होते दिख रहा है. यहं 4 सीटों में एक भी सीट पर AAP आगे नहीं है. सभी सीटों पर AAP पीछे चल रही है. पंजाब की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी के लिए राहत की खबर है. यहां AAP 3 सीटों पर आगे चल रही है. आनंनदपुर साहिब सीट से AAP के मालविंदर सिंह कांग आगे चल रहे हैं. होशियारपुर से AAP के उम्मीदवार डॉ. राज कुमार चब्बेवाल आगे चल रहे हैं. संगरूर से गुरमीत सिंह हेयर आगे चल रहे हैं.