एनटीए के डीजी हटाए गए
Bharat varta desk
नीट और नेट परीक्षा में धांधली के लिए बदनाम हो चुकी संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक (DG)सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह खरोला NTA के महानिदेशक होंगे. प्रदीप सिंह खरोला कर्नाटक कैडर के IAS रहे हैं. हाल के NEET पेपर लीक और UGC-NET की परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर NTA पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NTA में बदलाव की जरूरत बताई थी.