अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत
Bharat varta desk:
देश की सर्वोच्च अदालत ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत दी है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े ईडी वाले केस में कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले को बड़ी बेंच के पास रेफर कर दिया है। ऐसे में अब इस केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की 3 जजों वाली बेंच करेगी। कोर्ट ने केजरीवाल को सुनवाई पूरी होने तक अंतरिम जमानत दी है। दूसरी ओर केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका भी लगा है क्योंकि सीबीआई केस में निचली अदालत ने उनकी हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी है।