अमृत लाल मीणा के मुख्य सचिव बनने का रास्ता हुआ साफ, केंद्र सरकार ने विरमित किया
Bharat varta desk
बिहार कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अमृतलाल मीणा को केंद्र सरकार ने बिहार के लिए विरमित कर दिया है। इसके लिए बिहार सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया था। अमृतलाल केंद्र में कोयला सचिव के पद पर तैनात थे। वे बिहार में भी अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं। इसके बाद से उनके बिहार के मुख्य सचिव बनने का रास्ता साफ हो गया है। कल बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा रिटायर कर रहे हैं। इसके साथ नए मुख्य सचिव का नोटिफिकेशन होगा।
नए डीजीपी ने कार्यभार संभाला
इसके पहले आज बिहार के नए डीजीपी आलोक राज ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहाहै कि वे जनता के लिए काम करेंगे, जनता का विश्वास हासिल करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।