अनुराग गुप्ता फिर बने डीजीपी, अविनाश कुमार को सीएम के अपर मुख्य सचिव का जिम्मा
Bharat Varta Desk
मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद हेमंत सरेन ने झारखंड के कई बड़े अधिकारियों को बदल दिया है। उन्होंने डीजीपी अजय कुमार को हटाकर पुलिस भवन निर्माण निगम का प्रबंध निदेशक बना दिया है। चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले जिस अनुराग गुप्ता को डीजीपी पद से हटाया था उन्हें मुख्यमंत्री ने फिर से कार्यवाहक डीजीपी बनाया है। एसीबी डीजी के पद पर पदस्थापित अनुराग गुप्ता को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके अलावे अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया है। उन्हें भी चुनाव आयोग ने हटाया था।