PM मोदी आज करेंगे मन की बात, किसानों के आंदोलन पर रख सकते हैं अपनी बात
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज 71 वीं बार करेंगे मन की बात कार्यक्रम, जिसका प्रसारण प्रातः 11 बजे दूरदर्शन व आकाशवाणी पर किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात 2.0 के 18वें संस्करण में जनता से सुझाव मांगे थे, इस दौरान पीएम जनता के साथ अपने विचार को साझा करेंगे. वही अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना महामारी के अलावा किसान आंदोलन के बारे में पीएम अपनी बात रख सकते हैं. केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले 4 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. हजारों की संख्या में दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. वहीं सरकार किसानों से बातचीत करने को तैयार है ऐसे में प्रधानमंत्री किसानों से विशेष अपील कर सकते हैं.