पटना पुस्तक मेला की तैयारियां शुरू, गांधी मैदान में भूमि पूजन संपन्न
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : पढ़ाई-लिखाई के शौकीनों के लिए तीन साल के अंतराल पर गांधी मैदान में पुस्तक मेला आयोजित हो रहा है। दो से 13 दिसंबर तक होने वाले सीआरडी पटना पुस्तक मेला की नीव अमरेंद्र कुमार झा द्वारा भूमि पूजन के साथ रख दी गई है। पूजा में कई सदस्य शामिल हुए हैं। आयोजन समिति के एन के झा ने बताया कि इस वर्ष तीन सौ से अधिक प्रकाशक मेले में आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इसमें प्रमुख रूप से प्रभात प्रकाशन, राजकमल, वाणी प्रकाशन, उपकार प्रकाशन, नॉवेल्टी एंड कम्पनी, नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ़ उर्दू लैंग्वेज, साहित्य अकादमी आदि उल्लेखनीय हैं। साथ ही कई साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष का प्रमुख कार्यक्रम जनसंवाद होगा। इस साहित्यिक महाकुंभ में देश के नामचीन साहित्यकार पाठकों से रूबरू होंगे। नई किताब कार्यक्रम के तहत देश के मशहूर लेखक पाठकों से बातचीत करेंगे। स्कूली बच्चों को मुफ्त में प्रवेश मिलेगा।