भाजपा नेताओं ने जयंती पर कैलाशपति मिश्र को किया याद
पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को बिहार भाजपा के भीष्म पितामह के नाम से विख्यात रहे कैलाशपति मिश्र की जयंती मनायी गयी। इस दौरान नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया, विधान पार्षद व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। सभी नेताओं ने भाजपा के लिए कैलाशपति मिश्र के योगदान को याद किया।