इग्नू, पटना में स्थापना दिवस समारोह
पटना : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना की स्थापना का 37वीं वर्षगांठ पटना के क्षेत्रीय केंद्र पर मनाया गया जिसमें संस्थान के सभी सदस्यों और सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में संबोधित करते हुए पूर्व जिला जज और सम्प्रति निबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा समय की मांग है। इग्नू इसी आवश्यकता को पूरा कर रहा है। हम सभी को समय के साथ तालमेल बैठाए रखना आवश्यक है। शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नए प्रयोग हो रहे हैं जो वक्त की जरूरत को पूरी करते हैं। मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा की आवश्यकता को इग्नू ने तीन दशक पहले ही पहचान लिया था और इसीलिए इस क्षेत्र में अग्रणी है। इग्नू की पाठ्य सामग्री सुगम और शोध परक है। ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में जो काम इग्नू ने किया है वह दूसरों के लिए भी प्रेरक है। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ शालिनी ने कहा कि संस्थान द्वारा छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जाता रहा है। इग्नू के सभी पदाधिकारी और अन्य सभी सदस्य विद्यार्थियों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। इग्नू के पटना केंद्र को इस वर्ष इग्नू के सभी 56 क्षेत्रिय केंद्रों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जो इस बात को दर्शाता है कि इग्नू पटना के सदस्य किस हद तक अपने कर्म के प्रति समर्पित हैं। स्थापना दिवस समारोह में लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत और गौरव राय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर इग्नू के विद्यार्थियों के लिए डेंटल केयर और आई केयर कैंप भी लगाया गया।