स्वच्छता के रंग, छठ गीतों के संग
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : पटना नगर निगम द्वारा एनआईटी के पास गांधी घाट पर स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत स्वच्छता के रंग, छठ गीतों के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पटना नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत द्वारा छठ गीतों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर की मेयर सीता साहू ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जागरूकता अभियान से शहर में जागृति आई है और पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता रैंकिंग में सुधार हुआ है। हम सबको मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम के दौरान पूरा घाट छठ गीतों से भाव विभोर रहा। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने लोगों से अपील की कि स्वच्छ और सुंदर पटना बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करें। छठ आधारित बहुत सारे लोग गीत उन्होंने गाए। गांधी घाट पर आज छठ आधारित जिंगल मेयर सीता साहू द्वारा लांच किया गया। जिंगल में डॉ. नीतू नवगीत और राजेश केशरी ने स्वर दिया। जो लगातार पूरे पटना में अब बजने लगे हैं। उसके बोल हैं गंगा घाटे करब छठ के बरतिया मांगीला स्वच्छता के वरदान, करब चकाचक पटना देखब हे छठी मईया, दीही सुबुद्धि संस्कार हे छठी मईया, सुरुज देव के अरघ के बेर होखता। इसके अतिरिक्त बिहार के पारम्परिक छठ गीत जैसे मांगीलाल हम वरदान है कांच ही बांस के बहँगिया, केलवा के पात पर उगेलन सूरजमल इत्यादि राजेश केसरी ने भी बहुत सारे छठ गीत गाए जैसे दऊरा में दस गो दियरिया,करs छठ के बरतिया, उगी हे सुरुज देव ,
तीन दिन से सहल तिवइया इत्यादि। सीता साहू ने कहा कि नगर निगम ने सूखा कचरा और गीला कचरा को अलग-अलग संग्रहित करने के लिए अभियान चला रखा है। सभी नगर वासी इस अभियान में योगदान दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी स्वच्छता को पूजा माना था। वह कहां करते थे कि स्वच्छता देवत्व के समीप है।
इस कार्यक्रम में लोक गायिका नीतू नवगीत ने बिहार के अनेक पारंपरिक छठ गीत गाकर लोगों का न सिर्फ़ मनोरंजन किया और साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दिया। वादक कलाकारों में सरफ़ुद्दीन जी वांसुरी पर, हारमोनियम पर सुभाष प्रसाद ढोलक पर अमरनाथ,पैड पर पिंटू कुमार इत्यादि शामिल थे ।
Bharat varta Desk झारखंड में गैर असैनिक सेवा संवर्ग के 6 अफसरों को आईएएस के… Read More
Bharat varta Desk झारखंड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के तेजतर्रार और प्रभावशाली अधिकारी अनुराग… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है।… Read More
Bharat varta Desk बिहार के कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के 17… Read More
नई दिल्ली, भारत वार्ता संवाददाता : विश्व पुस्तक मेला के हॉल नंबर 5 में प्रभात… Read More
Bharat varta Desk वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है।… Read More