ED कार्यालय में सीबीआई का रेड, 55 लाख रिश्वत मांगने के आरोप, एक करोड़ नगदी बरामद
Bharat varta Desk
शिमला स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय का सहायक निदेशक को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ सीबीआई की टीमने छापा मारा है। उस पर किसी केस को सिलसिले में आरोपी से 55 लाख रिश्वत मांगने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने रिश्वत के 54 लाख रुपए सहित 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी आरोपी के अलग अलग ठिकानों से बरामद कर दी है। अब आरोपी को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में भी उसकी तलाश की जा रही है।