ED ने आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यदव को गिरफ्तार किया, भेजे गए जेल
Bharat varta Desk
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में बिहार कैडर के आईएएस अफसर संजीव हंस और पूर्व राजद विधायक गुलाब यादव को अरेस्ट कर लिया है. एजेंसी ने हंस को पटना में गिरफ्तार किया, जबकि यादव को दिल्ली में हिरासत में लिया गया.
ये गिरफ्तारियां शुक्रवार को ED द्वारा की गई ताजा छापेमारी के बाद की हुई हैं. 1997 के बैच के IAS संजीव ने अपनी काली कमाई से दिल्ली के आनंद निकेतन में करीब 9.50 करोड़ रूपये की कीमत का फ्लैट खरीदा है. इतना ही नहीं पहाड़ों के राज्य हिमाचल के कसौली में IAS के पिता और साले के नाम से एक विला भी है. जांच एजेंसी पहले से ही IAS संजीव उनके पिता, पत्नी साले के अलावा रादज के पूर्व MLA गुलाब यादव और उनकी पत्नी समेत 13 अन्य लोगों के खिलाफ जांच कर रही थी. अब इस मामले में IAS और राजद नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी पुष्टि देर शाम में हुई. ईडी गिरफ्तारी के बाद में स्पेशल कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को बेऊर जेल भेज दिया गया