बीएन कॉलेज में ABVP का बजट संवाद : प्रो. तपन शांडिल्य और प्रो. एन. के. झा ने छात्रों से किया संवाद
पटना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पटना विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा बी एन कॉलेज में वर्तमान में पारित बजट पर संवाद आयोजित की गई। संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के प्राचार्य प्रो. तपन शांडिल्य, विशिष्ट अथिति के रूप में वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एन के झा एवं अभाविप के पटना विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय प्रमुख डॉ. नंद कुमार त्रियार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
बजट में आत्मनिर्भर भारत को केंद्रित किया गया : प्रो. तपन शांडिल्य
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के प्राचार्य प्रो. तपन शांडिल्य ने कहा कि वर्तमान बजट पंडित दिन दयाल उपाध्याय के संकल्प के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लक्ष्य को केंद्रित कर के पारित किया गया है। बजट में आत्मनिर्भर भारत को केंद्रित किया गया है। कृषि का आधुनिकरण, डिजिटल इंडिया, अस्सी लाख रोजगार सृजन, शिक्षा का आधुनिकरण आदि मुख्य रुप से इस बजट की विशेषता है। वर्तमान बजट ग्रामीण इलाकों की विकास की बात करता है। क्षेत्रीय भाषा मे शिक्षा का क्रियान्वयन बजट को प्रासंगिक बनाता है। कोरोना जैसे विषम परिस्थिति के वावजूद देश की अर्थव्यवस्था के विकास पथ की बात है।
शोध एवं रोजगार को बढ़ावा देने वाला बजट है : प्रो. एन. के. झा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. के. झा ने कहा कि बजट 2022 में प्रमोशन एवं विजन आलोकित होता है। भारत का बजट शोध एवं रोजगार को बढ़ावा देने वाला बजट है। आदमी, समाज एवं मैन पावर को संरक्षित करने वाला बजट है। शिक्षा, समाज, उद्योग, अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाला बजट है।
संवाद एक स्वस्थ परंपरा : डॉ. नंद कुमार त्रियार
कार्यक्रम के स्वागत में पटना विश्वविद्यालय के अभाविप प्रमुख डॉ. नंद कुमार त्रियार ने कहा कि बजट जैसे विषयों पर संवाद एक स्वस्थ परंपरा कायम करना है। अभाविप सदैव ऐसे सकारात्मक आयोजन करती आई है।
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर का सत्र भी चला। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय संयोजक अभिनव कुमार ने किया। मौके पर प्रदेश सह मंत्री नीतीश कुमार, विभाग संयोजक शशि कुमार, शोध प्रमुख, राजा रवि, वरूण कुमार, विपुल कुमार, दीपक कुमार, सुमित सिंह,, नचिकेता आदि उपस्थिति थे ।