राज्य विशेष

जिन्होंने कभी बिहार के उद्योग की चिंता नहीं की, वो पूछते हैं उद्योग कहां लगा है – सैयद शाहनवाज हुसैन

Report by Rishikesh Narayan

आरा में एमएसएमई एक्सपो के शुभारंभ पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा – एक साल में बिहार में 87 नए उद्योग या प्रतिष्ठान शुरू हुए हैं, 600 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए 40 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं

आरा, भारत वार्ता संवाददाता : बिहार में कागजों पर नहीं बल्कि जमीन पर उद्योग लग रहे हैं। जिन्होंने कभी उद्योग की चिंता नहीं की उन्हें कभी बिहार में उद्योग नहीं दिखेगा। पिछले 1 साल में बिहार में 4 एथेनॉल उत्पादन इकाई बनकर तैयार है, बस इसके उद्घाटन का इंतजार है। पिछले 1 साल में बिहार में 87 नए उद्योग या प्रतिष्ठान शुरू हुए हैं और बहुत सी इकाइयां निर्माण के अलग-अलग चरणों में है। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने ये बातें आरा के रमना मैदान में आयोजित नेशनल एमएसएमई एक्सपो के शुभारंभ के मौके पर कही।

शुक्रवार को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आरा में भोजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित नेशनल एमएसएमई एक्सपो का बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ शुभारंभ किया।

आरा के रमना मैदान में आयोजित एमएसएमई एक्सपो में कई राज्यों के उद्यमियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मेले का भ्रमण भी किया और बिहार व अन्य राज्यों के उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों को करीब से भी देखा।

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मेक इन बिहार का काम बहुत तेजी से हो रहा है। बिहार में एक इथेनॉल प्लांट आरा में बनकर तैयार है, दो एथेनॉल प्लांट गोपालगंज में तैयार है और चौथा इथेनॉल प्लांट पूर्णिया में बनकर तैयार है। इसके अलावा 14 इथेनॉल उत्पादन इकाइयां जिन्हें केंद्र से स्वीकृति मिली हुई है वो निर्माण के अलग-अलग चरणों में है। इसके अलावा गया में 2000 एकड़ में सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल हब बन रहा है, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में 178 एकड़ में मेगा फूड पार्क बन रहा है, टेक्सटाइल सेक्टर में भी बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है। हाल ही में हमने एक कपड़ा बनाने की इकाई का शुभारंभ किया है और बहुत जल्द कैमूर में कपड़े की नई इकाई का शुभारंभ करेंगे। बिहार की टेक्सटाइल पॉलिसी भी बहुत जल्द आएगी जिसके बाद यहां कपड़ा उद्योग को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा।

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा विपक्ष को उद्योग पर सवाल उठाने या चिंता जाहिर करने का कोई हक नहीं है। जिन्होंने कभी राज्य में उद्योग की चिंता नहीं की , वो सवाल पूछ रहे हैं कि बिहार में उद्योग कहां है। उन्होंने कहा कि जिन्हें बिहार में उद्योग नहीं दिखता, उन्हें भविष्य में कभी उद्योग नहीं दिखेगा क्योंकि उन्हें उद्योग देखना ही नहीं है।

भोजपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आरा के रमना मैदान में आयोजित नेशनल एमएसएमई एक्सपो में बड़ी संख्या में जुटे उद्यमियों, कारोबार जगत के लोगों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार के औद्योगिक विकास में पूरी सहभागिता निभाने की अपील की।

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन और कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने एक्सपो में लगे स्टॉल्स को भी देखा और उन्हें प्रोत्साहित किया।

बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उद्योग क्षेत्र में आगे बढ़ रहे बिहार की तारीफ की और कहा कि पहली बार बिहार बजट के एजेंडे में उद्योग शामिल हुआ है। बजट के 6 सूत्री एजेंडे में से एक उद्योग भी है। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के बाद अब उद्योग क्षेत्र में भी बिहार पहचान बनाने में कामयाब रहेगा।

Dr Rishikesh

Editor - Bharat Varta (National Monthly Magazine & Web Media Network)

Recent Posts

पीएमओ का नाम बदला,‘सेवा तीर्थ’कहलाएगा

Bharat varta Desk प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदल गया है. अब इसे ‘सेवा तीर्थ’ के… Read More

8 hours ago

नालंदा लिटरेचर फेस्टिवल : पटना में झलकी भारत की सांस्कृतिक-बौद्धिक विरासत

पटना, भारत वार्ता संवाददाता : बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर साहित्य, संस्कृति और… Read More

1 day ago

प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे

Bharat varta Desk गया के विधायक प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे। ‌… Read More

1 day ago

बिहार में पांच आईएएस अधिकारी बदले, मिहिर कुमार सिंह होंगे नए विकास आयुक्त

Bharat varta Desk बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश… Read More

2 days ago

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका: पीके मिश्रा

-रायबरेली रेल कोच कारखाना के जीएम ने पूर्व रेलवे के इतिहास की दी महत्वपूर्ण जानकारी-हावड़ा… Read More

3 days ago

30 नवंबर 2025 को पटना में ज्ञान और साहित्य का महोत्सव – नालंदा लिटरेचर फेस्टिवल

पटना। बिहार की ऐतिहासिक और साहित्यिक पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य… Read More

4 days ago