80 करोड़ लोगों को सितंबर तक मुफ्त राशन, नरेंद्र मोदी कैबिनेट का फैसला
Bharat varta desk: देश के 80 करोड़ लोगों को सितंबर तक मुफ्त राशन मिलेगी। मुफ्त राशन योजना 31 मार्च को खत्म होने वाली थी मगर आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसकी मियाद बढ़ाकर सितंबर तक कर दी गई है। इस योजना में 80 करोड़ लाभुक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि भारतवर्ष का सामर्थ एक-एक व्यक्ति में निहित है और इसी सामर्थ को मजबूती देने के लिए यह फैसला लिया गया है।