5 साल बाद मां से मिले योगी आदित्यनाथ, गांव में जश्न का माहौल
Bharat varta desk:यूपी के मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के लाल योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पांच साल बाद अपने मंगलवार को अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचे। अपने घर पहुंच कर योगी ने मां सावित्री और परिवार के दूसरे सदस्यों से मुलाकात की। सन्यास ग्रहण करने के 28 साल बाद यह पहला मौका है जब योगी अपने परिवार में रात गुजारेंगे। गांव में जश्न का माहौल है। अपने गांव में योगी का भव्य स्वागत हुआ है। वर्ष 2017 के चुनाव के पहले वह अपनी मां से मिलने गांव आए थे।
तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी का राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अगवानी की।जोरदार स्वागत किया। उन्होंने सबसे पहले पंचूर से करीब तीन किमी दूर बिथ्याणी स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय परिसर में उन्होंने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान गुरु को यादकर सीएम योगी की आंखें नम हो गईं।