49 सीटों पर वोटिंग शुरू, राहुल गांधी,राजनाथ, स्मृति ईरानी समेत बिहार-झारखंड के कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
Bharat varta desk:
लोकसभा चुनाव 2024 का पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. 5वें चरण के मतदान की सबसे अहम बात यह है कि यह राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित चार केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला करेगा.
बिहार में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण एवं हाजीपुर में आज वोटिंग हो रही है. सारण और हाजीपुर सीट हॉट सीट बन चुकी है. बता दें कि हाजीपुर से चिराग पासवान और सारण से राजीव प्रताप रूडी के सामने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं. झारखंड की तीन संसदीय सीटों चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में मतदान हो रहा है।