45 साल से अधिक का कोई भी व्यक्ति ले सकता कोरोनाा वैक्सीन
नई दिल्ली ,कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के बीच केंद्र सरकार ने वैक्सीन को लेकर एक नई घोषणा की है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ऐलान किया कि आगामी 1 अप्रैल से कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर लागू मौजूदा नियम में ढील दी जा रही है. अब 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन ले सकता है. लेकिन इसके लिए उसे पहले रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाना होगा.