28 जनवरी को सुशील मोदी और विनोद नारायण झा की सीट पर कौन बनेगा एमएलसी
उपचुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी
पटना संवाददाता: 28 जनवरी को विधान परिषद की दो सीटों पर उप चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा में सरगर्मी बढ़ गई है.
18 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है. एनडीए की ओर से इन दोनों सीटों के लिए कौन उम्मीदवार बनता है इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और विनोद नारायण झा के क्रमशः राज्यसभा सदस्य और विधायक बनने के बाद दोनों सीटें खाली हुई है. विनोद नारायण झा की सीट का कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक बचा हुआ है . वहीं, सुशील कुमार मोदी की सीट 5 मई 2024 तक के लिए बची हुई है है. दोनों सीटें बीजेपी कोटे की है.
28 जनवरी को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान का समय रखा गया है. उसी दिन रिजल्ट भी आएगा. दोनों सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है.