28 नवंबर को शपथ लेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Bharat varta Desk
झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन को इंडिया गठबंधन का नेता चुना गया. उसके बाद हेमंत सोरेन राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे. वह 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके पहले उन्होंने राज्यपाल से मिल सरकार बनाने का दावा पेश किया. झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज करने के एक दिन बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रविवार को यहां इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई. उस बैठक में उन्हें नेता चुना गया. मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह मोराबादी मैदान में होगा.