2 आईएएस अफसरों के बाद अब बीडीओ और सीओ की भी हो गई मौत
पटना, भारत वार्ता संवाददाता: कोरोना वायरस संक्रमण से आम से लेकर खास लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. कल स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव और आईएएस अधिकारी रविशंकर चौधरी की मौत हुई थी. उनके पहले एक और आईएएस अफसर कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गए थे. आज राज्य के एक बीडीओ और सीओ की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.सिवान में हुसैनगंज की बीडीओ मनीषा प्रसाद ने पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि दानापुर के सीओ विद्यानंद राय ने संक्रमण का शिकार होकर जान गवा दी.