14 वर्ष की उम्र में बीए की डिग्री ले इतिहास रचा हैदराबाद के अगस्त्य जैसवाल ने
NEWSNLIVE DESK: कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती इसे सच कर दिखाया है अगस्त जैसवाल ने । अगस्त्य जायसवाल केवल 14 साल की उम्र में बीए मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता की डिग्री पूरी करने वाले पहले भारतीय बन गए । उन्होंने यह डिग्री ओस्मानिया विश्वविद्यालय से प्राप्त की है।
अगस्त जयसवाल अद्भुत प्रतिभा के धनी है उनके कई कारनामे चर्चा के विषय बने हुए हैं।
इससे पहले, अगस्त्य जायसवाल तेलंगाना में पहले लड़के थे, जिन्होंने 7.5 सीजीपीए के साथ 9 साल की उम्र में 10 वीं कक्षा पास की थी। 11 वर्ष की उम्र में अगस्त्य जायसवाल 63% के साथ इंटरमीडिएट सेकंड ईयर की परीक्षा पास करने वाला तेलंगाना का पहला लड़का भी था।
अगस्त्य जायसवाल मूल रूप से हैदराबाद का हैं।
पढ़ाई के अलावा, अगस्त्य राष्ट्रीय स्तर के टेबल टेनिस खिलाड़ी भी हैं।
अगस्त्य की इस कामयाबी से उनके माता-पिता का कहना है कि ‘प्रत्येक बच्चे में विशेष गुण होते हैं इसलिए यदि माता-पिता अपने बच्चों के प्रति व्यक्तिगत ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हमने अपने गाइडेंस में उनको ट्रेन किया।