107 वर्ष बाद काशी विश्वनाथ धाम में माँ अन्नपूर्णा की प्राण-प्रतिष्ठा, मान्यता है कि काशी में कोई भूखा नहीं सोता है
Bharat varta desk:
वाराणसी से जो 7 साल पहले चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा श्री काशी विश्वनाथ धाम 15 नवंबर को पहुंची। मूर्ति की पुनर्स्थापना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मुख्य मंदिर के ईशान कोण पर कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथवैदिक मंत्रोच्चार, माँ अन्नपूर्णा के जयकारे और हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रतिमा यात्रा की अगुवाई की। उन्होंने मां अन्नपूर्णा की पालकी को कंधा भी दिया। इस मौके पर मंदिर को भव्य ढंग से सजाया गया था। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। ऐसी मान्यता है कि मां संपूर्णा की विशेष कृपा होने के कारण खासी में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रह सकता है।