100 विधायकों को इनकम टैक्स की नोटिस, चुनाव आयोग से छिपाई संपत्ति
Bharat varta desk: बिहार विधानसभा के करीब एक सौ विधायकों ने अपनी संपत्ति चुनाव आयोग से छिपाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इनकम टैक्स ने नोटिस भेजा है और नवंबर के अंत तक जवाब मांगा है।
अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के समय इन विधायकों ने चुनाव आयोग को दी गई संपत्ति की जानकारी में कई बातों को छुपा लिया था। आयोग ने इनकम टैक्स विभाग को सभी विधायकों द्वारा दिया गया संपत्ति ब्यौरा भेजा था और कहा था कि उनकी स्वघोषित संपत्ति की जांच करे। इनकम टैक्स विभाग ने पाया कि करीब सौ विधायकों की संपत्ति उनकी घोषित संपत्ति से मेल नहीं खाती है। विभाग ने चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दी है। साथ ही सभी विधायकों को अलग-अलग नोटिस भेज कर गलत ब्यौरा देने के लिए कारण बताने को कहा है।