होली में रंग छुड़ाने के आसान तरीके
भारत वार्ता डेस्क
रंग और अबीर का त्यौहार होली शुरू हो गया है. सुबह से ही लोग एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं. रंग लगाने में तो मजा आता है मगर इसे छुड़ाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. यहां कुछ घरेलू नुस्खे बताए जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से रंग छुड़ा सकते हैं –
1 बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं. करीब 20 मिनट के बाद इसे पानी से धो लें.
- खीरे का रस में थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर तैयार करें उसे चेहरे पर लगाएं.
3.मूली का रस निकालकर उसमें दूध व बेसन या मैदा मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं - यदि रंग गहरा हो तो दो चम्मच जिंक ऑक्साइड और दो चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर लेप तैयार कर इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं
5.जौ का आटा व बादाम तेल मिलाकर लिप तैयार करें और चेहरे पर लगाएं
6 दूध में थोड़ा-सा कच्चा पपीता पीसकर इसमें थोड़ी-सी मुलतानी मिट्टी व थोड़ा-सा बादाम का तेल मिलाकर लेप तैयार करें और करीब 20 मिनट तक उसे चेहरे पर लगाएं
7.संतरे के छिलके व मसूर की दाल व बादाम को दूध में पीसकर पेस्ट तैयार करें. फिर उसे त्वचा पर रगड़ कर उसे पानी से धो लें. रंग उतर जाएगा.