हेमा मालिनी ने पूरी की चौरासी कोस ब्रज की यात्रा
Bharat varta desk: उत्तर प्रदेश सरकार का तीर्थ स्थलों के विकास पर काफी ध्यान है। इस अभियान के तहत भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने चौरासी कोस ब्रज यात्रा पूरी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमा मालिनी ने ब्रज यात्रा के दौरान 43 गांवों और 32 पड़ाव स्थलों का दौरा किया और ज्यादातर जगह की हालत को दयनीय पाया। हेमा मालिनी ने यह यात्रा 17 से 23 अप्रैल के बीच पूरी की। उनके साथ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा और उनकी टीम के सदस्य शामिल थे। सांसद ने बताया है कि पूरे परिक्रमा मार्ग पर कहीं भी टॉयलेट न होने की वजह से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जल्द ही परिक्रमा मार्ग पर शौचालय बनाने की बात सांसद ने कही है।
हर दो किलोमीटर के बाद शौचालय, स्नानघर, ठहरने के लिए अस्थायी व्यवस्था, प्रवचन के लिए हॉल, पूरे मार्ग पर पेड़ आदि की व्यवस्था की योजना बनाई गई है।