हेमंत सोरेन फिर होंगे झारखंड के सीएम
Bharat varta desk:
झारखंड की राजनीति ने एक बार फिर करवट ली है. सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन के आवास पर हुई सत्ताधारी विधायक दल की बैठक में उन्हें फिर से नेता चुन लिया गया है. अब हेमंत सोरेन राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर बहुत जल्द शपथ ले सकते हैं. फिलहाल आधिकारिक पुष्टी बाकी है.
लैंड स्कैम मामले में 31 जनवरी को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह पार्टी के सीनियर नेता चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.